गुगल को मुश्किल में फैलने बाला देश मे बनने वाले android ओर ios कि तरह mobile operating system " Bharos " तैयार हो चुका हे ।

2019 साल से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के " मेक इन इंडिया " प्रोग्राम से ही भारत स्वनिर्भरता के तरफ तेजी से बार राहा हे। स्मार्टफोन से लेकर सॉफ्टवेयर और काई तरीके की चीजे बनाने के लिए सरकार बोहोत ध्यान दे रहे ही । हाल ही में सेमी हाईस्पीड ट्रेन " बंदेभारत " लॉन्च किया गया ही । इसी तरीके से सरकार स्वनिर्भरता से देश को दिशा दिखा राही हे । अब भारत android ओर ios की तरह खुद का mobile operating software  #Bharos बना चूका हे। इस सिस्टम को IIT MADRAS के मदाद से jandk operations private limited कम्पनी ने इस सॉफ्टवेयर को बनाया हे। IT मंत्री अश्विनी बैश्नब और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रोधन ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से इस सॉफ्टवेयर का लॉन्च किया हे। अभी देश मे चल रहे सब स्मार्टफोन में ए सॉफ्टवेयर चल सकता हे। Android ओर ios के तुलना में इसकी खासियत ये है की इसमें पहले से कोई app installed (pre-installed apps ) नही रहेगा । खुद की मर्जी से आप कोई भी apps download कार सकते हो । इसमें बोहोत ही काम समय में आप software update कार पाओगे। और किसी तरह की spam calls or malware से हमेशा सुरक्षित रखेगा । अभी " Bharos " उपोलोब्ध नही हे लेकिन आने वाले काल में ए android or ios को बोहोत अच्छी टक्कर देगी ।

Comments

Popular posts from this blog

gaming मे नई दिशा लाने बाली देश में आ राहा हे pubg जैसा battle Royale game "INDUS" .

हमें अपनी शारीरिक फिटनेस क्यों बरकरार रखना चाहिए ?

life of a middle class family boy